ऊंचाहार/ आखिर इतना एसा क्या हुआ जो झल्लाऐ बीडीओ ने अपना आपा खो दिया और सफाई कर्मी पर उतार दिया। मतपेटी का क्रमांक बताने मे हिचकिचाये सफाई कर्मी की पिटाई कर दी। जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियों को फोन से दी गयी है। पिटाई से सफाई कर्मियों मे रोष व्याप्त है। बीडीओ ने आरोप को निराधार बताया है।
ऊंचाहार मे डिग्री कालेज मे अव्यवस्थाओं के बीच मतगणना एक घंटे देर से मतगणना शुरू हुई। इससे बीडीओ झल्लाऐ हुए थे। रामचन्द्रपुर गांव मे तैनात सफाई कर्मी रमेश कुमार की ड्यूटी स्ट्रांग रूम में मतपेटी उठाने मे लगी थी। आरोप है कि इस दौरान अचानक बीडीओ ने उससे मत पेटी का क्रमांक पूछा। वह जवाब नहीं दे सका। इससे बीडीओ का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने सफाई कर्मी की पिटाई कर दी। इससे नाराज सफाई कर्मी वहां से बाहर चला गया। सफाई कर्मी ने फोन पर उच्चाधिकारियों से शिकायत की है। मामले को लेकर सफाई कर्मियों मे रोष व्याप्त है। इस बाबत बीडीओ विजयंत कुमार सिंह ने बताया कि आरोप झूठा है। मैने किसी सफाई कर्मी को नही मारा है।