रायबरेली: जानवरों को 10 से 15 लोगों का दौड़ा-दौड़ा कर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

ऊंचाहार रायबरेली। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने जानवरों की व्यवस्था के लिए गौशालाओं का जहां निर्माण कराया वही प्रति जानवर धनराशि भी आवंटित की है उसके बाद भी छुट्टा जानवर सड़क पर घूम रहे हैं और लोग बड़ी कूरता से पीट रहे कहीं न कहीं यह साबित होता है कि इनको ना सरकार का भय है और ना ही स्थानीय प्रशासन का। मिली जानकारी अनुसार एक वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो ऊंचाहार तहसील के हुल्ला इटौरा बुजुर्ग का बताया जा रहा। जहां 10 से 15 लोग स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि घूम रहे छुट्टा जानवरों को बड़ी ही बेरहमी से दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं। प्रश्न उठता है जिन जानवरों को ये लोग पीट रहे हैं वे जानवर आखिर में है किसके आस पड़ोस के या गांव के रहने वाले लोगों के ही होंगे न सरकार के है न दूर दराज से आए है लेकिन जिस तरह इन जानवरों को पीट रहे हैं इससे साफ नजर आ रहा है कि इनको ना सरकार का कोई खौफ है न पशु कूरता अधिनियम का जिसने जिसने इस वीडियो को देखा उन सभी लोगों ने जानवरों को पीट रहे लोगों के निंदा की वहीं कुछ लोगों का कहना है कि दूध देने वाले जानवरों को क्यों नहीं भगा देते जब घर में बांधकर नहीं खिलाओगे तो निश्चित तौर पर खेत में जाकर चरेगे उन्हें यह नहीं पता की खेत किसका है। कुछ लोगों का मानना है कि स्थानीय प्रशासन को इस वीडियो के विषय में संज्ञान लेना चाहिए। अब देखना होगा की बड़ी तेजी से जानवरों को पीट रहे लोगों का वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर स्थानीय प्रशासन क्या कार्यवाही करता है।