रायबरेली: पीड़ित परिवार ने लगाई क्षेत्राधिकारी से न्याय की गुहार



महराजगंज /रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के मऊ गरबी गांव में दबंग प्रतिपक्षी गणों के दबंगई के चलते गांव का ही एक परिवार दूसरे गांव में रहने को मजबूर हैं, जिसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह से लगाई है , क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह को दिए गए, शिकायती पत्र में पीड़ित चंद्र पाल पुत्र रामदीन निवासी मऊ गरबी थाना महराजगंज ने कहा है, कि दिनांक 22 अप्रैल को रात्रि 8:00 बजे गांव पर ही दबंग प्रतिपक्षी गण मनीष पुत्र विजय शंकर पुनीत पुत्र विजय शंकर पत्नी पुनीत व गुड़िया पुत्री विजय शंकर मिश्रा एक राय होकर मेरे घर के अंदर आए और गाली गलौज करने लगे मना करने पर लाठी-डंडों से जमकर मारा पीटा जिसमें प्रार्थी को गंभीर चोटें आई हैं, वही दबंग प्रतिपक्षीगणों के कहर से मेरे पुत्र प्रहलाद का शुभ तिलकोत्सव का कार्यक्रम होना था जो नहीं हो पाया और दबंग प्रतिपक्षी गण घर छोड़कर भाग जाने की एलानिया धमकी दे रहे हैं, जिसके चलते मैं प्रार्थी व मेरा पूरा परिवार दूसरे गांव में रहने को मजबूर है, तथा मेरे पुत्र प्रहलाद का विवाह दिनांक 5 मई को होना है जिसमें प्रतिपक्षी गण एलानिया धमकी दे रहे हैं, कि ना तिलक हुआ है और ना ही बारात जाएगी जिससे मेरा पूरा परिवार डरा और सहना है, मुझ प्रार्थी व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए.