लालगंज-रायबरेली। गांवों तक कोरोना संक्रमण फैलने के बावजूद मंडियों में भीड़ नियंत्रित करने का प्रशासन के पास कोई इंतजाम नहीं है। सब्जी, मीट व फल मंडिया कोरोना संक्रमण का जरिया बनती जा रही हैं। गांवों में फैलते कोरोना संक्रमण के बावजूद सब्जी मंडियों उमड़ने वाली भीड़ का नियंत्रित करने के कोई प्रयास नहीं किये जा रहे हैं। कृषि उत्पादन मंडी समिति लालगंज व गांवोें में लगने वाली बाजारें में उमड़ने वाली भीड़ संक्रमण फैलने की आशंका को प्रमाणित कर रही हैं। इसके बावजूद प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।लालगंज नगर से लेकर ग्रामीण इलाकों की सब्जी मंडियों में भीड़ देखते ही बनती है। भीड़ को नियंत्रित करने व बाजारों में थर्मल चंेकिंग आदि की कोई व्यवस्था न होने से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। मुख्य मार्गों पर ही सब्जी की बाजारें लग रही हैं। मीट, मछली आदि की भी दूकाने खुलआम संचालित हो रही हैं। किसी पर कोई प्रतिबंध न होने के कारण मीट मंडी से लेकर सब्जी मंडी तक नागरिकों की भारी भीड़ हो रही है। कृषि उत्पादन मंडी समिति लालगंज में गेट पर थोक व खुदरा सब्जी व्यापारियों की मंडी में प्रवेश के समय जांच की कोई व्यवस्था नहीं है। किसी भी थोक व्यापारियों के पास जांच की भी कोई व्यवस्था नहीं है। समाजसेवियों व अन्य की व्यापारियों से कोरोना संक्रमण को रोकने में एहतियात बरतने की लगातार जारी हो रही अपील का यहां की थोक सब्जी मंडी व फल मंडी में कोई असर नहीं है। प्रातःकाल लगने वाली सब्जी मंडी में थोक व खुदरा व्यापारियों के साथ सब्जी ग्राहकों की भीड़ कोरोना संक्रमण को बढ़ाने में सहायक साबित होने की आशंका प्रबल है। लेकिन जिम्मेदार आख बंद किए हैं। मंडियों में भीड़ नियंत्रित करने के कोई एहतियात बरते जा रहे हैं।