रायबरेली: बाबू सिंह इंटर कॉलेज में लगा वैक्सीनेशन कैंप



सरेनी /रायबरेली – सरेनी कोरोना महामारी कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमीक्रान को दृष्टिगत रखते हुए सरकार द्वारा 15 से 18 वर्ष के बच्चों का भी टीकाकरण प्रारंभ कर दिया गया है जिसके तहत शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरेनी द्वारा छिवलहा कस्बे के बाबू सिंह इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य केदार प्रसाद के नेतृत्व में कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया। जिसमें 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को कोवैक्सीन की प्रथम डोज दी गई। सरेनी सीएचसी अधीक्षक अमल पटेल के निर्देशन में विद्यालय आई टीम ने टीकाकरण का कार्य पूरा किया। विद्यालय प्रधानाचार्य केदार प्रसाद ने आज विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस टीकाकरण एवं बचाव के नियमों का समुचित पालन करते हुए इसे पूर्णतया सफल बनाने हेतु, छात्रों को उत्साहित कर उनकी संख्या को शत प्रतिशत उपस्थित कराना सुनिश्चित करें। हालांकि आज मकर संक्रांति के पर्व के चलते मात्र सौ बच्चों का ही टीकाकरण हो सका। इस अवसर पर विद्यालय के एमडी अमरपाल सिंह ने रोजाना पुनः कोविड-19 के बढ़ते हुवे ग्राफ से चिंता व्यक्त की एवं समस्त स्टाफ व बच्चों को मास्क लगाने के साथ साथ उचित दूरी बनाए रखने हेतु प्रेरित किया।सीएचओ नवीन कुमार व वेरीफायर शिशुपाल ने इतनी अधिक संख्या में बच्चों के वैक्सीनेशन व उनके अनुशासन हेतु विद्यालय स्टाफ की प्रशंसा की टीकाकरण अभियान में प्रबंधक रामसकल सिंह व राजेश सिंह,संजय बाजपेई, बृजेन्द्र सिंह मोहम्मद जावेद,अंकित सुयश त्रिवेदी शत्रुघ्न सिंह,अमित कुमार देव त्रिवेदी आदि स्टाफ उपस्थित रहा।