रायबरेली:आज से शुरू हुई यूपी बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं

डलमऊ/ रायबरेली: यूपी बोर्ड की हाई स्कूल एवं इंटर का पेपर गुरुवार से प्रारंभ हो चुके हैं। हाई स्कूल की हिंदी की परीक्षा गुरुवार को प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ हुई। जिसमें मुराई बाग कस्बे के न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में हाई स्कूल की परीक्षा में कुल 453 छात्र छात्राओं में से 435 छात्र-छात्राएं उपस्थित होकर परीक्षा दी वही 18 छात्र छात्राएं अनुपस्थित रहे, वही इंटर में हिंदी की परीक्षा में 283 पंजीकृत छात्र छात्राओं  में से 280 बच्चे उपस्थित रहे 3 बच्चे अनुपस्थित रहे। इसी दौरान शांति मनोहर इंटर कॉलेज मुराई बाग हाई स्कूल की परीक्षा में 407 बच्चों में से 61 बच्चे अनुपस्थित रहे, इंटर की परीक्षा में 364 बच्चों में से 28 बच्चे अनुपस्थित रहे,  वही भागीरथ इंटर कॉलेज मुराई बाग हाई स्कूल की परीक्षा में पंजीकृत 408 बच्चों में से 35 बच्चे अनुपस्थित रहे इसी दौरान इंटर की परीक्षा में 388 बच्चों में से 30 बच्चे अनुपस्थित रहे। हाई स्कूल एवं इंटर में हिंदी का पेपर सरल आने की वजह से छात्र छात्राओं के चेहरे में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज की छात्रा शालिनी, शालिनी द्विवेदी, सोनाली, मुस्कान नित्या मौर्या  ने बताया कि हिंदी का पेपर बहुत ही सरल आया था, विद्यालय में जो शिक्षकों ने पढ़ाया उसके अनुरूप पेपर आने से रिजल्ट भी अच्छा आने की उम्मीद लगाई जा रही है।