रायबरेली :प्रदूषण से हांफ रहा ऊंचाहार का दीवान तालाब



ऊचाहार/रायबरेली-स्थित ऐतिहासिक दीवान तालाब की हालत ऐसी हो गई है कि मुख्य मार्ग एन एच के किनारे स्थित दीवान तालाब खुद अपनी किस्मत पर आंसू बहा रहा है ।कभी पानी से खाली न रहने वाला तालाब आज नगर के कूड़ा करकट से पटा पड़ा है,उसमे रहने वाले जीवों के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है।तालाब के किनारे से चलना दूभर हो गया है अज़ीब सी असहनीय दुर्गंध आती है।आज इस तालाब का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है विलुप्त प्राय दीवान तालाब के सुंदरी करण की चर्चा उठी थी किन्तु शायद ठंडे बस्ते में चली गई,जहां सुप्रीम कोर्ट का शख्त आदेश है तालाब बचाओ, पर्यावरण की रक्षा करो ,परंतु इसके बिल्कुल विपरीत स्थिति है इस तालाब की,देखना अब यह है कि इसे बचाने के लिए शासन प्रशासन क्या कदम उठाता है। जिसके चलते नगर वासियो मे काफी रोष व्याप्त है।