रायबरेली: अज्ञात बोलोरो की टक्कर से बाइक सवार की मौत युवती घायल

खीरों (रायबरेली) – थाना क्षेत्र के गुरुबक्सगंज-मौरावां मार्ग पर स्थित उन्नाव जिले के चन्दनखेड़ा गाँव के पास शुक्रवार की देर शाम एक अज्ञात बुलेरो के चालक ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी । जिससे बाइक चालक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । जबकि घायल युवती की गम्भीर दशा में लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची मौरावां पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पुलिस ने अज्ञात बोलेरो चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चालक तथा बुलेरो की खोज शुरू कर दी है ।
परिवारजनों के अनुसार पाहो निवासिनी आशादेवी के खेत गाँव से लगभग 2 किलोमीटर दूर हैं । शुक्रवार की देर शाम आशादेवी का पड़ोसी अशोक कुमार (35) बाइक द्वारा आशादेवी के बेटे आकाश व बेटी रीना के साथ ट्रैक्टर थ्रेसर द्वारा गेहूँ की मड़ाई कराने जा रहे थे । गुरुबक्सगंज-मौरावां मार्ग पर स्थित गाँव चन्दनखेड़ा के पास अज्ञात बुलेरो चालक ने अशोक की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी । जिससे अशोक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । और बाइक में पीछे बैठी पड़ोसी रीना (18) गम्भीर रूप से घायल हो गई । परिजनों ने उसे मौरावां अस्पताल पहुँचाया । लेकिन हालत चिंताजनक होने के कारण उसे जिला अस्पताल उन्नाव भेज दिया गया । लेकिन वहाँ से नाजुक हालत में लखनऊ भेजा गया । लेकिन लखनऊ ले जाते समय रास्ते में रीना (18) की भी मौत हो गई । मौत की सूचना घर पहुँचते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया । एक साथ ही गाँव में दो मौतों की सूचना पहुँचने पर गाँव में मातम छा गया गया । घटना की सूचना पर पहुँची मौरावां पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । इस घटना से मृतक अशोक की पत्नी ऊषा, बेटे आलोक, अनुराग और अनूप तथा मृतका रीना (18) की माँ आशादेवी, बहन नीतू, पूनम, आरती, नेहा भाई आशीष और आकाश का रो-रोकर बुरा हाल है । प्रभारी निरीक्षक मौरावां राजेन्द्र सिंह ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । मृतक अशोक के भाई की तहरीर पर अज्ञात बुलेरो चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चालक और वाहन की तलाश की जा रही है ।