लालगंज रायबरेली ।आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी सभागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन डिजिटल इंडिया के तहत प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के बाबत प्रमाण पत्र वितरित किए गए, जिसका उद्देश्य हर घर में कम से कम एक व्यक्ति डिजिटल साक्षर बनाना है ।इस अवसर पर मिशन के अंतर्गत सौ से अधिक लाभार्थियों को राम लखन एजुकेशनल फाउंडेशन के तत्वाधान में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अजय त्रिपाठी ने प्रमाण पत्र वितरित किया गया। प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा अजय त्रिपाठी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर भारत की बहन बेटियों को डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत स्वावलंबी बनाने के लिए और पूरी दुनिया की जानकारी डिजिटल माध्यम से प्राप्त हो, इसलिए डिजिटल इंडिया मिशन चलाया जा रहा है। इस अवसर पर शिव ओम सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा ,बच्चा सिंह, मनोज कुमार ,विमल कुमार, पुनीत कुमार ,दिलीप कुमार ,राहुल यादव ,प्रदीप कुमार, एवं राम लखन एजुकेशनल फाउंडेशन के प्रबंधक मनजीत कुमार भी मौजूद रहे।