रायबरेली : मोटरसाइकिल एवं लोडर की जोरदार टक्कर से दो लोग गंभीर रूप से घायल

गुरु बख्शगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत जटवा टप्पा के बथुआ खास के पास हुआ सड़क भीषण हादसा, मोटरसाइकिल एवं लोडर में हुआ आमने-सामने भिड़ंत जिसमें से मोटरसाइकिल सवार राम श्याम उम्र 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राम दुलारे निवासी ग्राम मगरायेर थाना बीघा जनपद उन्नाव का मौके पर हुआ मृत्यु वही एक गंभीर रूप से हुआ घायल जिसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया मौके पर गुरबख्श की थाना मौजूद राम श्याम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जटवा टप्पा लाया गया जहां पर मौजूद डॉक्टर बृजेश कुमार ने राम श्याम को मृत्यु किया घोषित वही पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा मृतक रायबरेली में एक निजी अस्पताल में भर्ती मरीज को देखकर वापस उन्नाव जा रहे थे तभी यह रास्ते में हादसा हो गया

Leave a Comment