रायबरेली -गूगल पे के द्वारा महिला के उड़ाए दो लाख साठ हजार ।


डलमऊ /रायबरेली – रेलवे में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्य करने वाली एक महिला के खाते से गूगल पे के द्वारा कई बार में दो लाख साठ हजार धोखे से निकाल लिए गए महिला को पता नहीं चला जब उसके मोबाइल पर मैसेज आया तब जानकारी हुई मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मुर्शिदाबाद की रहने वाली रेलवे में चतुर्थ श्रेणी के पद पर तैनात शिवकली का है वह रायबरेली में रेलवे में काम करती हैं उनके साथ में एक अन्य महिला कर्मी भी वही काम करती है दोनों महिला कर्मियों के बेटों का घर में आना जाना रहता था शिवकली के बेटे राहुल की अजय से गहरी
दोस्ती थी वह उसके घर आता और परिवार की तरह रहता था उसी ने राहुल की मां शिवकली के मोबाइल फोन पर गूगल पे बना दिया और खुद उसका पिन अपने पास रख लिया शिवकली को पता भी नहीं चला अक्सर जब वह उसके घर आता तो चुपके से मोबाइल लेकर अपने खाते में रुपए भेज लेता यह सिलसिला जुलाई माह से चलता रहा एक दिन जब वह मोबाइल लेकर पैसे ट्रांसफर किया तब उसका मोबाइल शिवकली की बेटी के पास था जब उसके मोबाइल पर मैसेज आया तो वह देख कर चौक गई उसने इसकी जानकारी तत्काल अपनी मां को दी मौके पर अजय ने अपनी गलती स्वीकार की और रुपए वापस देने का वादा किया लेकिन बाद में अपने वादे से मुकर गया और जान से मारने की धमकी देने लगा शिवकली के द्वारा रविवार को डलमऊ कोतवाली में तहरीर दी गई जिसमें उन्होंने बताया कि अजय कुमार के द्वारा उनके खाते से थोड़ी-थोड़ी रकम कई बार में रुपया 260000 ट्रांसफर कर लिए हैं पीड़ित शिवकली ने बताया कि अजय को अपने घर के सदस्य की तरह मानती थी लेकिन उसके द्वारा धोखाधड़ी की गई अब पैसे मांगने पर वह जान से मारने की धमकी देता है कोतवाली प्रभारी डलमऊ पंकज त्रिपाठी ने बताया कि शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है उचित कार्यवाही की जाएगी ।