रायबरेली: ऋण के नाम पर रेलकोच फैक्ट्री के दो कर्मचारी हुए ठगी के शिकार

लालगंज-रायबरेलीं रेलकोच फैक्ट्री के दो कर्मचारी लोन के नाम ठगी के शिकार हो गये। रेलकोच फैक्ट्री के क्वालिटी कंट्रोल विभाग में कार्यरत अंकित तिवारी व अभिषेक तिवारी के नाम उल्लेखनीय हैं। बताया गया है कि एक प्राइवेट बंैंक क्रेडिट कार्ड बनाने वाली महिला ने इन दोनो को झांसा दिया। इन दोनो ने लोन लेने के लिए महिला को वाट्सअप पर अपना आधार व पैन कार्ड उसे भेजा और उसने पहले डाकूमेंट्स चार्ज के नाम पर करीब ढाई हजार रूपये लिए। उसके बाद लोन देने वाली संस्था के तथाकथित मैनेजर ने फिर डाकूमेंटस चार्ज के नाम पर कई बार में रूपये कभी खाते में तो कभी गूगल पर लिया। पीड़ितों ने बताया कि कई बाद में दोनो से 22-22 हजार रूपये ऐंठ लिए और अब मोबाइल का स्विच आॅफ कर लिया है। पीड़ितों ने घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को लिखी लेकिन पुलिस ने तहरीर लेने के बजाया उसे रायबरेली स्थिति साइबर सेल में देने की बात कह कर उन्हे लौटा दिया। पीड़ितों ने बताया कि वह अब पुलिस अधीक्षक से मिल कर रिपोर्ट दर्ज करने की आग्रह करेंगे।