रायबरेली:जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट/मास्टर ट्रेनरों को दिया गया प्रशिक्षण



विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल निष्पक्ष, निर्भीक व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए समस्त मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से विकास भवन स्थित महात्मा गांधी सभागार में मास्टर ट्रेनरों, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को ईवीएम प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण/जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 वैभव त्रिपाठी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय वीरेन्द्र कनौजिया तथा उनके सहयोगी समाज कल्याण विभाग के कनिष्ठ सहायक राज करण ने जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटो को प्रशिक्षण कराया गया। जो भी दायित्व निर्वाचन आयोग द्वारा दिया गया है उसे भली-भांति सम्पन्न कराये। जोनल/सेक्टर मजिस्टेªट के रूप में मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिये गये प्रशिक्षण को बार-बार लेने में किसी भी प्रकार को कोताही न बरते। सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट पूरी चुनावी प्रक्रिया को भली-भांति जान लें जिससे मतदेय स्थल पर की जा रही पूरी प्रक्रिया का अवलोकन कर सकें। जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट ई0वी0एम0 व वी0वी0पैट के परिचालन, कनेक्शन, माकपोल आदि को भली-भांति सीख लें, जिससे मतदान दिवस पर किसी भी समस्या का तत्काल निराकरण कर सकें।
मतदान के दिन/मतदान के पूर्व/मतदान के बाद क्या करना है इसे भली-भांति जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट जान लें। अपने क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत अनुपालन होना भी देख लें। इसके अलावा वल्नरेबल व संवेदनशीलता को भी देख लें तथा इसमें कमी लाने का भी प्रयास किया जाये। मतदान केन्द्रों पर सभी मूलभूत सुविधाएं बिजली-पानी, शौचालय, रैम्प आदि पूरी तरह से दुरुस्त रखवायें। पोलिंग पार्टी के प्रस्थान के समय दी जाने वाली सामग्री ईवीएम-वीवीपैट आदि का भी ध्यान रखना भी जरूरी है। मतदान दिवस पर जोनल/सेक्टर मजिस्टेªट अपने-अपने पोलिंग स्टेशन का भ्रमण करें तथा मतदान के दिन समय-समय पर दी जाने वाली सूचनाओं को भी दें। इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण निर्वाचन से सम्बन्धित जानकारी भी दी गई। मतदान के दौरान आने वाली समस्याओं व उनके समाधान पर विस्तार पर विस्तार से चर्चा की। ई0वी0एम0 व वी0वी0 पैट को सील करने की प्रक्रिया को समझाया तथा पीठासीन की डायरी, मतदान अभिकर्ता के फार्म, मतपत्र लेखा, मतदाता रजिस्टर आदि पर भी विस्तार से चर्चा की ।
प्रशिक्षण के दौरान सलोन विधानसभा के 30 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 14 मास्टर ट्रेनर एवं 3 जोनल मजिस्ट्रेट सहित विधान सभा सदर के 32 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 14 मास्टर ट्रेनर एवं 4 जोनल मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया।