रायबरेली: रात में अवैध बालू खनन का ट्रैक्टर छप्पर में घुसा , मासूम घायल



ऊंचाहार -क्षेत्र के पूरे तीर गंगा घाट से रात में अवैध रूप से बालू खनन किया जाता है । अवैध खनन में लिप्त एक ट्रैक्टर रात में एक घर के छप्पर में घुस गया । जिसकी चपेट में आकर मासूम घायल हो गई है । जिसको गंभीर अवस्था में सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है ।
मामला रविवार रात का है । क्षेत्र के पूरे तीर गंगा घाट की रहने वाली महिला गुड्डी देवी का आरोप है कि वह रविवार की रात में अपने घर के सामने छप्पर के नीचे अपनी मासूम बेटी के साथ लेटी थी । तभी रात में अवैध बालू खनन में लगा हुआ एक ट्रैक्टर का चालक नशे में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसके छप्पर के नीचे चारपाई में घुस गया । महिला ने तो किसी प्रकार भागकर अपनी जान बचा ली किन्तु उसकी मासूम बेटी ट्रैक्टर की चपेट में आकर घायल हो गई । रात में एंबुलेंस द्वारा पुलिस घायल को लेकर सीएचसी आयी । जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है
कोतवाली में दी गई तहरीर में महिला ने आरोप लगाया है कि रात में अक्सर अवैध रूप से बालू का खनन किया जाता है । यह खनन पूरे तीर गंगा घाट पर शमशान घाट के किनारे किया जाता है ।
कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है।