रायबरेली: आफत बनी मूसलादार बारिश दर्जनो गरीबों के गिरे घर

डलमऊ तहसील क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश तेलियानी गांव के ग्रामीणों के लिए मानो आफत लेकर आ गई है विकासखंड डलमऊ की ग्राम पंचायत संतपुर के गांव तेलियानी जहां पर लगभग 80% लोग गरीबी रेखा से नीचे निवास करते हैं जिनके पास रहने के लिए पक्के घर नहीं हैं दो दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश तेलियानी गांव के ग्रामीणों के लिए एक काल बनकर आ गई गांव में एक एक एक करके लगभग एक दर्जन से अधिक कच्चे घर गिर गए ग्रामीणों का आरोप है कि तहसील प्रशासन द्वारा उनकी कोई खबर नहीं ली गई ग्रामीण बसंत लाल जो पैरों से विकलांग है एक कच्ची कोठरी थी जिस पर छप्पर रखकर निवास कर रहे थे लगातार बारिश से कोठरी भरभरा कर गिर गई छप्पर के नीचे किसी तरीके से जान को जोखिम में डालकर रह रहे हैं जो उनके लिए कभी भी कॉल बन सकती है । इसी प्रकार अमृत लाल पुत्र राजा राम, राजेंद्र पुत्र रामनाथ, रामनाथ, इंद्रकुमार, गुरु प्रसाद, राजकुमार, गंगा राम, अर्जुन, भोला प्रसाद, रामसनेही, रामकिशोर, बसंत लाल, बिंदादीन, छिटृटन, सुरेश कुमार के कच्चे घर बारिश में धराशाई हो गए गलीमत तो यह रही कि कहीं पर कोई बड़ी घटना नहीं हुई कहीं पर किसी का अनाज कहीं पर किसी का भूसा खाने पीने की सामान सब दब गए। वहीं ग्राम प्रधान नितुन यादव ने बताया हैं कि इन लोगों के नाम प्रधानमंत्री आवास की सूची में शामिल नहीं है सभी लोगों के नाम आवास के लिए एसडीएम को मुख्यमंत्री आवास दिलाने के लिए शिकायत की जायेगी

सवांददाता: सर्वोदय मौर्य