ऊंचाहार। जेष्ठ मास की पूर्णिमा पर गंगा स्नान को जा रहे दो अलग-अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में महिला समेत तीन लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पहली घटना क्षेत्र के सूची खरौली मार्ग पर बिंदागंज पुल के निकट की है जहां अमेठी जिले के मोहनगंज कोतवाली के सिंहपुर गांव निवासी राजभवन अपने साथ डीह कोतवाली के पूरे लोधन हमीरी पट्टी गांव निवासी रिश्तेदार को साथ लेकर गुरुवार की सुबह गोकना गंगा घाट पर स्नान के लिये जा रहा था तभी पुल के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
दूसरी घटना जमुनापुर चौराहा के निकट की है जहां सलोन कोतवाली क्षेत्र के ममुनी गांव निवासी रामनारायण की पत्नी मोहनी देवी अपने लड़के के साथ गंगा स्नान को जा रही थी।तभी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर गिर गए। जिसमें मोनी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने घायलों की नाजुक हालत देख उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ एम के शर्मा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल महिला समेत तीन लोग आए थे। जिन्हें उपचार के बाद हालत में सुधार ना होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।