लालगंज रायबरेली। लालगंज रायबरेली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे लाखों की दवाई जलाये जाने की जांच करने पहुंचे एसीएमओ डा0 अंसुमान सिंह, डा0 पीके बैसवार व चीफ फार्मासिस्ट कालिका प्रसाद की टीम ने अस्पताल पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया।अनएक्सपायरी दवायें जलाये जाने के बाबत तत्कालीन अधीक्षक राजीव गौतम, फार्मासिस्ट रामलखन पटेल व अतुल कुमार के बयान भी लिये।अधिकारियों की टीम ने मामले की जांच सीएमओ को सौंपने की बता कही है।गौरतलब है कि दो तीन दिन पहले अधीक्षक राजीव गौतम व अस्पताल के अन्य कर्मचारियों ने लाखों रूपये की दवा जलाकर सरकार का भारी नुकसान किया था।एसडीएम विजय कुमार ने मौके पर पहुंचकर काफी मात्रा मे दवायें बचा भी ली थी।फौरी कार्यवाही के तौर पर अधीक्षक राजीव गौतम को जिला अटैच किया गया था।उनके स्थान पर डा0 आरके तिवारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के नये अधीक्षक बनाये गये है।राम लखन पटेल व अतुल कुमार का स्थानांतरण महराजगंज हुआ है।कांग्रेस के पूर्व विधायक अशोक सिंह राजीव गांधी पंचायती राज विभाग रायबरेली कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह बघेल,महासचिव कांग्रेस पार्टी महेश शर्मा, सचिव कांग्रेस दीपेन्द्र गुप्ता, कांग्रेस लालगंज ब्लॉक अध्यक्ष कामता प्रसाद गौड़, नगर अध्यक्ष राजेश सिंह, बाबुल हसन ने दवा जलाने वाले अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बरखास्त किये जाने की मांग की है।