रायबरेली ; आज राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजय कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक रायबरेली को प्रार्थना पत्र देते हुए अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है। एवं मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने बताया कि ग्राम चांदा के रणविजय सिंह ने उन्हें असलहा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी है। साथ ही उन्होने बताया कि उनके द्वारा मुझसे 7 जनवरी 2019 को यह कहकर अपने करेंट एकाउंट आयुष इंटरप्राइजेज में ₹950000 लिए गए कि मुझे ब्यवसाय करना है और आपको लाभ सहित पैसा वापस करेंगे जिसका स्टेटमेंट संलघ्न है। किंतु मेरे द्वारा पैसे मांगने पर पैसे देने में टालमटोल करते रहे एवं चुनावी रंजिश को लेकर मेरे पैसे देने से मना कर रहे है। और जब मैंने पैसे के लिए ज्यादा जोर डाला तो मेरे घर पर आकर गाली गलौज करते हुए अशलहा दिखाकर गोली मारकर मेरी हत्या करने की धमकी दी। गांव के तथाकथित राजनीतिक साथियों द्वारा एक षड्यंत्र के तहत बड़ी भूमिका बनाकर मेरी सामाजिक लोकप्रियता को धूमिल करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है साथ ही मुझे ब्लैक मेल करने हेतु अपने पहचान के गांव के राम उजागर सिंह समेत क्षेत्रीय लोगों से मेरे विरुद्ध पैसे हड़पने से संबंधित झूठे आरोप-प्रत्यारोपों युक्त प्रार्थना पत्र कोतवाली लालगंज में दिलाते हैं। ताकि मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा सके व मेरी छबि खराब किया जा सके एवं पैसे न देना पड़े। जो लोग पैसे हड़पने का आरोप लगा रहे हैं इन लोगों से मेरा कोई भी लेन देन नही है। एक बड़े षड्यंत्र के तहत इन लोगों के साथ साथ गांव व क्षेत्र के कुछ तथाकथित राजनैतिक लोगों के द्वारा मेरी हत्या कराने की साजिश रची जा रही है। ताकि यदि ये लोग किसी भी प्रकार से मेरे परिवार के सदस्यों को जान माल की क्षति पहुंचाते हैं या मेरी हत्या करवाते हैं तो उस पर शासन और प्रशासन का ध्यान जिन लोगों ने प्रार्थना पत्र दिया है उन पर जाए और उसका फायदा उठा कर यह लोग बच सके और पैसे न देना पड़े। प्रतिपक्षी ग्राम सभा का प्रधान होने के साथ साथ आपराधिक प्रवत्ति का भी है और पूर्व में अपने साथियों के साथ मिलकर चैन स्नेचिंग,रंगदारी,रेल कोच फैक्ट्री लालगंज सहित कई स्थानों पर गोली काण्ड जैसी वारदात को अंजाम भी दे चुका है। उस पर पूर्व में विभिन्न थानों में कई प्रकार के आपराधिक मामले भी दर्ज हैं एवं उससे संबंधित कई वाद भी न्यायालय में विचाराधीन हैं। एवं उनके तथाकथित राजनैतिक साथी भी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। ये मेरा पैसा नही देना चाहते हैं इसलिए मुझे डर है इस प्रकार का कृत्य करने के साथ मुझे व मेरे परिवार के सदस्यों को जान व माल को खतरा भी पहुंचा सकते हैं। यदि मुझे या मेरे परिवार को किसी भी प्रकार की मानसिक या शारीरिक क्षति पहुंचती है तो उसकी जिम्मेदारी प्रतिपक्षी एवं इनके तथाकथित साथी होंगे। उस समय उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष कल्याण शंकर मिश्रा, जिलाध्यक्ष ललित कुमार गुप्ता, जिला सचिव गुड्डू कुमार सोनकर आदि लोग मौजूद रहे।