रायबरेली: विद्यालयों के खुलने से बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिला

बछरावां/ रायबरेली: विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त प्राइमरी व जूनियर विद्यालयों के खुलने से बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिला। बच्चें अपनी यूनिफॉर्म में अपनी पूर्ण तैयारी के साथ विद्यालय मैं समय से उपस्थित हुए।कोरोना महामारी के चलते प्राथमिक विद्यालय लगभग 160दिनों से बच्चों के लिए बंद चल रहें थे l शिक्षक गण ऑन लाइन एवम् मोहल्ला कक्षाओं के द्वारा उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़े रहने के सफल प्रयास करते रहें ।आज प्राथमिक विद्यालय गोझवा विकास क्षेत्र बछरावां में विद्यालय में प्रवेश करते ही बच्चों को रोली चंदन सैनिटाइजर थर्मल स्कैनिंग तथा आरती उतारकर उनका स्वागत किया गया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशुतोष शुक्ल सहायक अध्यापक संगीता गौतम एवम् शिक्षा मित्र पुष्पा मिश्रा द्वारा सभी बच्चों का स्वागत एवम् अभिनन्दन किया गया।बच्चों को काफी दिनों के बाद विद्यालय में एक साथ पाकर सभी का मन बहुत प्रफुल्लित हुआ।45बच्चों के नामांकन के सापेक्ष 30 बच्चों की उपस्थिति विद्यालय में रहीं ।
विद्यालय में लगे पेड़ पौधों को देखकर बच्चों का मन बहुत प्रसन्न हुआ तथा उनमें नई ऊर्जा का संचार हुआ।विद्यालय परिवार एवम् बच्चों द्वारा ईश्वर से प्रार्थना की गई कि यह हसी खुशी का माहौल एवम् पठन पाठन का माहौल लगातार बना रहें।
इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय शेखपुर सामोधा वा बछरावां में भी विद्यालय खुलने के प्रथम दिन बच्चों का रोली चंदन लगाकर विद्यालय के प्रधानाध्यपक लोकतंत्र शुक्ल द्वारा स्वागत किया गया।