रायबरेली:युवक ने पड़ोसियों पर अपने पुराने मकान की जगह पर मकान बनाने से रोके जाने की शिकायत

ऊंचाहार /रायबरेली: तहसील क्षेत्र के पूरे सलेमपुर भैरव अकोढ़िया निवासी युवक ने पड़ोसियों पर अपने पुराने मकान की जगह पर मकान बनाने से रोके जाने की शिकायत को लेकर भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष के साथ तहसील पहुंचकर एसडीएम को एक शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है उक्त गांव निवासी हरिश्चंद्र पुत्र रामधनी वर्मा भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष के साथ तहसील पहुंचे जहां उन्होंने एसडीएम को एक शिकायती पत्र दिया जिसमें उनका आरोप है कि हरिश्चंद्र अपने गांव सलेमपुर भैरव में अपनी जमीन पर मकान का निर्माण कर रहा था तभी हरिश्चंद्र के भाई रामलाल ने लड़ाई झगड़ा करते हुए निर्माण कार्य को रुकवा दिया और जो पिलर बनाए थे वह सब उन लोगों द्वारा गिरा दिए गए साथ ही पीड़ित का आरोप है कि इस मामले की शिकायत तहसील व कोतवाली में कई बार की परंतु इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई साथ ही आरोप लगाया कि इस मामले में हल्का लेखपाल द्वारा मिलीभगत कर विरोधियों के मकान बनवा दिए गए परंतु जब हमारा मकान बनने का नंबर आया तो अब उसमें रोक लगा रहे हैं साथ ही पीड़ित ने बताया कि उक्त जमीन को 30 वर्ष पूर्व 2500 रुपए में हम लोगों ने खरीदा था जिसके सारे कागजात भी हमारे पास मौजूद हैं वही अब इस जमीन से हमें बेदखल किया जा रहा है वही भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष मालती निर्मल ने कहा कि अगर इस मामले में न्यायिक कार्यवाही नहीं हुई और पीड़ित को कब्जा नहीं दिया गया तो तो 2 जुलाई को उप जिला अधिकारी ऊंचाहार के कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा