रायबरेली: बकरे को चोटिल कर आ रही हैं एंबुलेंस को ग्रामीणों ने रोका-बकरे की हुई मौत
डलमऊ /रायबरेली – आम्बा गांव में बकरी को चोटिल कर आ रहे एंबुलेंस को ग्रामीणों ने जोहवा नटकी मुर्गी फार्म नहर के पास रोका कर खड़ी करवा ली । आप लोगों को बता दें कि एक एंबुलेंस 102 जो कि डलमऊ अस्पताल से मरीजों को छोड़ने गई थी तभी अंबा गांव निवासी मोतीलाल जोकि रोड किनारे उनका एक बकरा बधा हुआ था एंबुलेंस चालक अपने फोन पर व्यस्त हो जाने के कारण एंबुलेंस बकरे के ऊपर चढ़ गया जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया और उसकी हालत गंभीर हो जाने से मौत हो गई जिससे ग्रामीणों ने एंबुलेंस को खड़ा करा लिया ड्राइवर द्वारा थोड़ी देर बाद वहां पर दो और एंबुलेंस को सूचना देकर बुलवा लिया और वही एंबुलेंस ड्राइवर ने सूचना 112 को दी मौके पर पहुंची है पीआरबी पुलिस ने एंबुलेंस रोके हुए 3 लोगों को अपनी गाड़ी में बैठा लिया . पीआरबी पुलिस 1763 महेश कुमार द्वारा मीडिया से किया गया अभ्रता थोड़ी देर बाद ग्राम प्रधान आम्बा के द्वारा समस्या को समझा-बुझाकर कर मामले को शांत करा दिया गया ।