रायबरेली: पंचायत चुनाव की तनातनी इस कदर बढ़ी कोटेदार और ग्राम प्रधान के समर्थक तहसील परिसर में ही आपस मे भिड़ गए

महाराजगंज /रायबरेली : पंचायत चुनाव के बीत जाने के बाद भी पक्ष और विपक्ष के बीच वाद-विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा राघवपुर ग्राम प्रधान एवं कोटेदार समर्थकों के बीच तनातनी बढ़ गई प्रशासन के समझाने बुझाने के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ ।बता दे राघवपुर कोटेदार के खिलाफ ग्राम प्रधान प्रीति यादव एवं उनके पति राजेश यादव अपने समर्थकों के साथ संपूर्ण समाधान दिवस में सैकड़ों लोगों के साथ पहुंचकर कोटेदार के खिलाफ ज्ञापन दिया इसी बीच कोटेदार भी अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए और तहसील परिसर में ही वाद विवाद तनातनी बढ़नी शुरू हो गई मामला बढ़ता देख प्रशासन ने बीच में आकर किसी तरह मामला शांत कराया कोटेदार श्रीपाल और ग्राम प्रधान प्रीति यादव के बीच पंचायत चुनाव के बाद से तनातनी बढ़ी हुई है दोनों एक दूसरे के खिलाफ प्रधानी मे खड़े हुए थे इसी को लेकर एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है मामला आज तब बढ़ गया जब दोनों के समर्थक आपस में भिड़ गए समर्थकों को आपस में भिड़ता देख तहसीलदार रिचा सिंह क्षेत्राधिकारी एवं कोतवाली प्रभारी रेखा सिंह ने किसी प्रकार मामला शांत करवाया। इस बारे मे जब क्षेत्राधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया प्रधान समर्थक कोटे के संबंध में तहसील दिवस पर आये थे उसी मे कोटेदार समर्थकों एवं प्रधान समर्थकों के बीच विवाद की स्थिति आ गई दोनों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया गया है । तहरीर मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी ।

सवांददाता: सर्वोदय मौर्य