रायबरेली: ऑक्सीजन देने वाले पेड़ों की हरियाली पर आरा चलाने से कटान माफिया बाज नहीं आ रहे
ऊंचाहार/ रायबरेली -कोरोना वायरस की वजह से जहां एक ओर ऑक्सीजन के बिना बहुत सारे लोगों के मरने की खबरें आई हैं ।और पूरा देश इस संकट से गुजर रहा है। वही ऑक्सीजन देने वाले पेड़ों की हरियाली पर आरा चलाने से कटान माफिया बाज नहीं आ रहे हैं । मामला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मीगंज का है जहां सड़क के किनारे लक्ष्मीगंज ऐहारी बुजुर्ग मार्ग पर जूनियर हाई स्कूल के निकट दो महुआ के वर्षों पुराने हरे पेड़ों को काटकर गिरा दिया गया है और सूत्रों ने बताया है कि 13 पेड़ों को कटान माफियाओं के हाथ बेच गया है। वहीं मामले में वनरक्षक की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल सड़क किनारे खड़े हरे महुए की पेड़ो की कटान की जा रही थी वहीं मामले की सूचना पर वनदरोगा रमेश कुमार व वनरक्षक दिनेश चंद्र गुप्ता मौके पर पहुंचे तो कटान कर रहे वनमाफ़िया मौके से फरार हो गए, वहां पर मौजूद लोगों से जानकारी हासिल करने के बाद वनरक्षक ने पेड़ विक्रेता व कटान करने वाले तीन लोगों समेत चार लोगों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि हरे पेड़ों की कटान करने के मामले में भागवत मिश्रा व बच्चा मिश्रा निवासी जमुनापुर व छतौना मरियानी निवासी राजू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।