रायबरेली: समस्याओं को लेकर भाकियू के नेताओं ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से पीएम को ज्ञापन भेजा है।

डलमऊ /रायबरेली: मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि लखीमपुर खीरी कांड में वांछित अजय मिश्रा उर्फ टेनी गृह राज्य मंत्री भारत सरकार को बर्खास्त कर तत्काल गिरफ्तार किया जाए। किसान विरोधी तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाए।सभी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानून बनाया जाए। गन्ना किसानों को ब्याज सहित बकाया भुगतान किया जाए तथा गन्ना मूल्य ₹450 प्रति कुंटल किया जाए। बारिश में बर्बाद हुई किसानों की फसलों का मुआवजा दिया जाए। बिजली सुधार बिल 2020 वापस किया जाए सहित 8 बिंदुओं पर भाकियू के नेताओं ने अपनी समस्या बता कर समस्या बताई है। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष राम बिहारी यादव, अजमेर सिंह, मनोज यादव, प्रमोद पटेल सहित अन्य किसान मौजूद रहे।