रायबरेली:किरायेदार के दुकान न खाली करने पर मकान मालिक ने ढहाया दुकान

लालगंज रायबरेली।बार बार आग्रह के बावजूद दुकानदार ने किराये की ली हुयी दुकान नही खाली की,जिससे तंग आकर मकानमालिक माया शुक्ला पत्नी जयसंकर निवासी लालगंज ने कानून सम्मत कार्यवाही के जरिये दुकान ढहाकर किरायेदार के कब्जे से मुक्त करा लिया है।मामला लालगंज नगर के करूणा बाजार चैराहे का है।बरदाही निवासी माया शुक्ला ने अनिमेष मिश्रा से दुकान खरीदी थी।जरिये बैनामा मालिकाना हक प्राप्त किया था।दुकान जर्जर होने के कारण माया शुक्ला किरायेदार आलमपुर निवासी अनूप बाजपेयी से दुकान खाली करने के लिये दबाव बना रहे थे।लेकिन अनूप बाजपेयी ने दुकान नही खाली किया।थक हारकर माया शुक्ला ने एसडीएम कोर्ट लालगंज की शरण ली जहां से नगर पंचायत लालगंज प्रसासन से दुकान के बाबत जानकारी मांगी गयी।साथ ही पुलिस से भी मुआयना कराया गया।दुकान जर्जर होने की बात सामने आते ही एसडीएम ने दुकान गिराने का आदेस जारी कर दिया।बुधवार सुबह आठ बजे वादी मकान मालिक माया शुक्ला के खर्चे पर नगर पंचायत ने जेसीबी से दुकान ढहा दी।दुकान गिरते ही माया शुक्ला को कब्जा मिल गया है।वहीं किरायेदार अनूप बाजपेयी ने बताया कि उसे कोई नोटिस नही मिली हैै।मकानमालिक ने प्रसासन से मिलकर दुकान ढहा दिया है।उसका भारी नुकसान हुआ है।दुकान ढहाये जाने से लालगंज के किरायेदारों मे हडकम्प मच गया है।कई ऐसे ही किरायेदार दुकान नही खाली कर रहे हैै।

पत्रकार: सर्वोदय मौर्या