लालगंज रायबरेली।ग्राम बाल्हेमऊ एवम ग्राम पूरे कालिका बक्स पोस्ट ऐहार विद्युत उपकेंद्र लालगंज में लो वोल्टेज व इन गांवों के जर्जर तारो को बदलने को लेकर रायबरेली कांग्रेस पंचायती राज विभाग के जिला अध्यक्ष राजकिशोर सिंह बघेल ने एक शिकायत पत्र माननीय ऊर्जामंत्री को मेल करके बताया था कि वर्तमान समय में ग्राम सभा ऐहार के ऐहार गांव में एलटी तारो को बदलने का कार्य चल रहा लेकिन ग्राम बालहेमऊ एवम पूरे कलिका बक्स में जर्जर तार बदलने के लिए एलएनटी कंपनी ने मना कर दिया इन गांवों के तार भी अगर इसी स्कीम के तहत बदल दिए जाए तो इन दोनो ग्राम वासियों को भी लो वोल्टेज एवम जर्जर तारों की असुविधा से निजात मिल जाएगी इस शिकायत को जल्द ही संज्ञान लेकर ऊर्जा मंत्री जी ने कार्यवाही को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए, और इसकी जानकारी डाक के द्वारा ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा जी एवम अधिशाषी अभियंता लालगंज रायबरेली द्वारा मुझे भी दी गई।,जिस पर कल दिनांक 20 सितंबर से पूरे कलिका बक्स सिंह एवम बालहेमऊ गांवों में खभे गड़ने का कार्य शुरू हो गया। विद्युत तारों के बदलने का कार्य शुरू होने पर बालहेमऊ एवम पूरे कालिका बक्स के ग्रामवासियों ने रायबरेली कांग्रेस पंचायती राज संगठन के जिला अध्यक्ष राजकिशोर सिंह बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री बघेल के इस कार्य से ही क्षेत्र वासियों को बिजली की समस्या स्वत निजात मिल सकेगी