रायबरेली: गौशाला में छुट्टा मवेशी लेकर पहुंचे किसान प्रभारी ने भगाया


छुट्टा मवेशी किसानों की फसलों को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं। क्षेत्रीय प्रशासन सभी मवेशियों को गौशाला में पहुंचाने का दावा कर रहा है। लेकिन रात दिन रखवाली कर रहे किसान मवेशियों से आज मंगलवार को बड़ी संख्या में मवेशियों को लेकर कान्हा गौशाला पहुंचे लेकिन वहां पर प्रभारी के द्वारा गौशाला में मवेशियों को रखने से मना कर दिया गया मंगलवार को सुरजूपुर गांव से कई दर्जन छुट्टा मवेशियों को लेकर किसान कान्हा गौशाला डलमऊ पहुंचे वहां पर प्रभारी से इन मवेशियों को गौशाला में रखने को कहा लेकिन प्रभारी के द्वारा मना कर दिया गया किसानों को वहां से भगा दिया गया और मवेशियों को बाहर खदेड़ दिया गया जिसको लेकर किसानों में नाराजगी भी देखने को मिली ग्रामीण रामबरन रामसेवक राकेश कुमार श्री कृष्ण मथुरा, आदि ने बताया कि मावेशी आए दिन फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है। कान्हा गौशाला डलमऊ छुट्टा मवेशी लेकर हम लोग गए थे लेकिन वहां पर गौशाला प्रभारी ने मवेशी रखने से मना कर दिया।