रायबरेली:बारिश में टूटे छप्पर के नीचे रह रहा परिवार नही मिला आवास ।

डलमऊ रायबरेली – जहां देश के प्रधान मंत्री व सूबे के मुख्यमंत्री गरीब असहाय लोगो को रहने के लिए प्रधानमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास जैसी कई योजनाओं पर जोर देते हुए पात्र लोगो तक योजना पहुंचे इसके लिए अरबो रुपये खर्च कर रहे है वही अधिकारी व कर्मचारी उनके सपनों पर पानी फेरने में लगे है चंद कुछ पैसो के लालच में अपात्रो को आवास दे देते है और पात्रो तक आवास नही पहुंचते पात्र आवास के लिए दरदर भटकते रहते हैं और टूटे फूटे झोपड़ियों में रहने के लिए मजबूर रहते हैं ऐसा ही मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के कसियापुर ग्राम सभा का है जहां रामा देवी पत्नी छेददू गुड़िया पत्नी सुशील कुमार रूबी पत्नी राकेश समेत गांव के कुछ परिवार पिछले लगभग 4 सालों से आवास पाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं कई बार ब्लॉक वह तहसील के कर्मचारियों व अधिकारियों को लिखित रूप से प्रार्थना पत्र देखकर अवगत कराया फिर भी कोई भी अधिकारी या कर्मचारी सुनने को तैयार नहीं हुआ कसया पुर गांव कसया पुर गांव निवासिनी कुछ कर्मचारी चंद रुपयों के लालच में पात्रों के आवास ना देकर अपात्रों को दे दिया पात्रों को आवास ना मिलने पर कुछ परिवार टूटे-फूटे झोपड़ियों के नीचे रहने पर मजबूर हैं इस संबंध में पीड़ितों ने बताया कि जब भी वह क्षेत्र के सिगरेटरी से आवास की बात करते हैं तो सिगरेटरी टालमटोल करते हुए उनको बैरंग वापस कर देते हैं ।