रायबरेली : गांव में गंदगी सफाई कर्मी कर रहे साहब की पैरवी

विकासखंड सरेनी की सफाई कर्मी गांव की सफाई ना करके साहब की तुरपाई मे लगे हुए हैं। सरकार द्वारा गांव स्वच्छ रहे इसके लिए सफाई कर्मियों की नियुक्ति की गई थी लेकिन जहां कुछ सफाई कर्मी गांव में लगातार अपना कार्य करते हुए गांव को स्वच्छ बना रहे हैं तो वहीं कुछ सफाई कर्मी ब्लॉक में जमे होकर कर्मचारी बनकर चार चांद लगा रहे हैं। एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी लगातार स्वच्छता को लेकर गंभीर है तो वहीं ब्लॉक में तैनात अधिकारी सफाई कर्मियों से खुद की सेवा करा कर सरकार की योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं बात करें तो कई ऐसे सफाई कर्मी है जो केवल साहब की ही जी हजूरी में लगे रहते हैं और सारा दिन ब्लॉक में ही अपना समय देते हैं और गांव की सफाई से कोई मतलब नहीं। यही एक मामला सामने आया है कंजास जहां पर रोड बने 5 सालों से अभी तक एक पड़वा नहीं मारा गया

रिपोटर – मुनेशर यादव