रायबरेली सलोन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेराथू कोतवाली नसीराबाद मे दबंगो के हौसले बुलंद बताया जा रहा पीड़ित स्याम लाल ने सलोन थाने पार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई पीड़ित स्याम लाल ने बताया कि 20साल से अपनी जमीन पर कब्जा कर झोपड़ी बना कर रहते थे दभंगो ने सोने के बाद स्याम लाल की झोपड़ी मे आग लगा दिया जिससे पीड़ित स्याम लाल का बहुत नुकसान हुआ पीड़ित का कहना है कि आग लगने से काफी घायल भी हो गए और झोपडी के अंदर सारा समान जल कर राख हो गया पीड़ित स्याम लाल ने बताया कि दबंग जगमोहन और उनकी बहुरिया ने स्याम लाल की जमीन पर गंदा कीचड डालते थे जब स्याम लाल ने मना किया तो दगे पर उतर आए मारने पीटने की धमकी देने लगे पीड़ित ने थाने मे पार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई सलोन थाने के इंचार्ज ने मामले की सुनवाई करते हुए कोतवाल के द्वारा सुला समझौता कराके मामले का निपटारा करा दिया लेकिन दबंगो उसी रात को पीड़ित के झोपड़ी मे आग लगा दिया पीड़ित स्याम लाल उसी झोपडी मे सो रहा था आग लगने से पीड़ित स्याम लाल ने अपनी जान बचाके निकल आये आग की लपेट मे आने से बुरी घायल हो गयेइतनी तेज थी कि पीड़ित स्याम लाल बुरी तरह घायल हो गए लोगो की मदद से नजदीकी अस्पताल सलोन मे इलाज कराया गया