रायबरेली: विधानसभा के चुनाव का प्रदेश में बिगुल बज चुका है।राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए नए नए पैतरे शुरू कर दिए है।इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने रायबरेली में पिछडो व निषादों के वोटो में सेंध लगाने के लिए पूर्व दस्यु सुंदरी व पूर्व सांसद फूलन देवी की मूर्ति लगाने की घोषणा कर दी।जैसे ही ये सूचना जिला प्रशासन व सत्ताधारी दल के नेताओ को को मिली तो हड़कम्प मच गया।आज मूर्ति की स्थापना के लिए पार्टी ने पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजित किया और मूर्ति की स्थापना के लिए सपा एमएलसी राजपाल कश्यप व पूर्व मंत्री मनोज कुमार पांडेय आये लेकिन जिला प्रशासन ने मूर्ति स्थापना की परमिशन नही दी।जिससे दोनों नेताओं ने स्थापना स्थल से दूर ऊंचाहार के जब्बरीपुर में सभा कर मौजूदा सरकार पर पिछडो की अनदेखी का आरोप लगाया।