रायबरेली:एयरफोर्स नायक आकास बाजपेयी का पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही मचा कोहराम




लालगंज /रायबरेली।जम्मू कश्मीर मे सडक हादसे मे शहीद हुये अम्बारा पश्चिम निवासी आकास बाजपेयी का पार्थिव शरीर गांव पहुचते ही घरवाले ही क्या आस पास के लोग भी बिलख पडे।लोगों के समझाने बुझाने के बाद पार्थिव शरीर को गंगा घाट गेगासो ले जाया गया जहां परिजनों के द्वारा अन्तिम संस्कार कर दिया गया।इसके पूर्व करीब साढे चार बजे बन्थरा मेमोरा एयरफोर्स स्टेसन के सरकारी वाहन से मास्टर वारंट आफिसर रामकिसन यादव आकास बाजपेयी के पार्थिव शरीर को लेकर अम्बारा पष्चिम गांव पहुंचे जहां आकास बाजपेयी के ताबूत को विधायक सहित एयरफोर्स के सैनिको ने कंधा देकर उनके आवास पर बनाये गये स्थल पर उसे रखा।पार्थिव शरीर को सबसे पहले वारंट आफिसर रामकिसन यादव ने पुष्प चक्र चढाकर सलामी दी।उसके बाद सरेनी विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने पुष्प माला चढाकर पार्थिव शरीर को नमन किया।एसडीएम विनय मिश्रा,तहसीलदार शालिनी सिंह गौतम,बीडीओ केके सिंह,कोतवाल अरूण कुमार सिंह ने पुष्प माला अर्पित कर शहीद आकास बाजपेयी के पार्थिव शरीर को सलामी दी।पूर्व विधायक राजा अजय के सुपुत्र दिव्याम्बर सिंह ने भी पुष्प माला भेंट की।भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय त्रिपाठी,भाजपा नेता दीपप्रकास शुक्ला ने भी आकास बाजपेयी के पार्थिव शरीर को पुष्प भेंट किया।जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी कैप्टन अतुल दयाल व सोल्जर बोर्ड के लिपिक महेन्द्र सिंह ने भी पार्थिव शरीर को पुष्प अर्पित किये।गौरतलब है कि शनिवार सायं आन ड्यूटी सडक हादसे मे नायक आकास बाजपेयी की मौत हो गयी थी।सूचना मिलने पर आकास बाजपेयी के पिता जम्मू पहुंचे थे।जहां से वे हेलीकाप्टर से शव लेकर लखनऊ पहुंचे थे।वहीं से स्थानीय एयरफोर्स यूनिट ने आकास बाजपेयी के ताबूत को रिसीव कर अम्बारा पष्चिम गांव पहुंचाया।इस मौके पर सरेनी विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि आकास बाजपेयी के निधन से जहां राष्ट्र ने एक वीर सैनिक खो दिया है वहीं बैसवारे को भी सैनिक के निधन से भारी क्षति पहुंची है।उन्होने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।भाजपा नेता अजय त्रिपाठी,दीपप्रकास शुक्ला,सपा नेता दिव्याम्बर सिंह ने भी शोक व्यक्त किया है।इस मौके पर महेस शर्मा,सुसील शुक्ला,मिश्रीलाल,संतोष सिंह,सिवप्रकास पाण्डेय,रवि सिंह,सिवओम सिंह आदि लोगों ने भी पार्थिव शरीर पर पुष्प भेंटकर पार्थिव शरीर के प्रति शोक संवेदना की।


युवाओं ने चांदा गांव के पास अगवानी कर पार्थिव शरीर को गये अपने गांव
लालगंज रायबरेली।अम्बारा पष्चिम गांव के युवा वर्ग के लोगों ने अपने गांव के शहीद लाल आकास बाजपेयी के पार्थिव शरीर को लाने वाले सरकारी वाहन को चांदा गांव पहुंचकर रिसीव किया।भारत माता की जय,आकास बाजपेयी अमर रहे के उद्घोष के साथ तिरंगे झंडे लहराकर ताबूत वाहन की अगवानी की और अगवानी करते हुये सैकडोे युवक एयरफोर्स के वाहन को लेकर अम्बारा पष्चिम गांव पहुंचे जहां शहीद को नमन करने के लिये हजारों की भीड इकट्ठा थी।पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही जहां लोग रोने बिलखने लगे वहीं भारत माता का उद्घोष भी होता रहा।पार्थिव शरीर को लाने वाली एयरफोर्स की टीम मे जूनियर वारंट आफिसर एस श्रीवास्तव,नायक सहदेव,आरके सिंह,विवेक,सुरेन्द्र,एलबीएन किसोर आदि लोग मौजूद रहे।सभी ने अपने साथी आकास बाजपेयी को सलामी देकर विदा किया।