रायबरेली: कार्यवाही से क्षेत्र के भूमाफियाओं में हड़कम्प

खीरों (रायबरेली) – थाना क्षेत्र के कस्बा खीरों में राजस्व विभाग द्वारा ग्राम पंचायत की तालाबी भूमि पर किये गए अवैध निर्माण पर बुल्डोजर चलवाकर गिरवा दिया गया । राजस्व विभाग द्वारा यह कार्य भारी पुलिसबल के सहयोग से किया गया । इस प्रशानिक कार्यवाही से क्षेत्र के भूमाफियाओं में हड़कम्प मच गया है । जानकारी के अनुसार कस्बा खीरों में गाटा संख्या 1404 राजस्व विभाग के अभिलेखों में सुरक्षित भूमि तालाब दर्ज है । इस जमीन के आंशिक भाग में कस्बा खीरों निवासी बिरजिश खान ने अवैध रूप से अपना मकान बना लिया था । इस अवैध निर्माण के दौरान हल्का लेखपाल आशीष सैनी व राजस्व निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार तिवारी को मौके पर पहुँचकर बिरजिश खान को अवैध निर्माण करने से मना किया था । इसके बावजूद भी बिरजिश खान ने इस सुरक्षित तालाबी भूमि पर अपना अवैध निर्माण कर कब्जा कर लिया था । जिसे शुक्रवार को राजस्व विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरवा दिया । इस मौके पर राजस्व निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार तिवारी, हल्का लेखपाल आशीष सैनी, सर्वेन्द्र कुमार, महेश कुमार तिवारी, मोहम्मद सोएब, एसआई एस एन मिश्रा सहित काफी संख्या में पुलिसबल मौजूद था । नायब तहसीलदार लालगंज चन्द्रप्रकाश पाण्डेय ने बताया कि ग्राम पंचायत की सुरक्षित तालाबी भूमि पर अवैध भवन निर्माण किया गया था । जिसे विभागीय अधिकारियों के आदेश पर गिरवा दिया गया है ।