रायबरेली: दलित के प्रधान बनने पर ठाकुरों ने ढाया कहर , पूर्व प्रधान का जिलाबदर पुत्र की दबंगई पुलिस बनी मुख दर्शक


रायबरेली- थाना भदोखर पकरा गिरफ्ता रायबरेली में दलित के प्रधान बनना सावरणों को मंजूर नही हुआ जिसके चलते आज वर्तमान प्रधान समर्थक अमन मौर्य को पूर्व प्रधान अनुरुद्ध सिंह के पुत्र पुरुषोत्तम सिंह, विक्रम सिंह, पिंकू सिंह अपने दरवाजे पर गिरा कर मारा उसकी मोटर साइकिल तक तोड़ दी ।

ग्रामीणों के अनुसार घटना की जानकारी होते ही वर्तमान प्रधान (अयोध्या प्रसाद) समर्थक और अन्य ग्रामीण पूर्व प्रधान के घर के बाहर जमा हुए तो अनुरुद्ध सिंह घर में घुस कर छत से ईंट पत्थर चला दिया ।

जिसके जवाब में ग्रामीणों द्वारा भी पत्थर चलाए जाने की बात सामने आई है । अनुरुद्ध सिंह के परिजन(भाई) राम कुमार पुत्र विजय ने फायरिंग भी की लेकिन गलीमत रही की गोली किसी को लगी नही।
पूर्व प्रधान के समर्थन में पुलिस ने ग्रामीणों को दौड़ाकर पीटा
मौके पर पहुंची भदोखर पुलिस ग्रामीणों को न्याय तो नहीं दिला सके लेकिन न्याय के लिए मांग कर रहे ग्रामीण में औरतों और बच्चों पर अपनी मर्दानगी जताते हुए लाठीचार्ज कर दी इस दौरान कई ग्रामीण घायल भी हुए।
जिला बदर है पूर्व प्रधान अनुरुद्ध सिंह का बेटा विक्रम सिंह
जानकारी के अनुसार पूर्व प्रधान अनुरुद्ध सिंह का बेटा विक्रम सिंह जो जिलाबदर है । लेकिन गांव में खुलेआम घूमकर दबंगई कर रहा है ग्रामीणों के अनुसार मिली जानकारी से पता चला है कि पूर्व प्रधान अनुरुद्ध सिंह का पुत्र पिंकू सिंह जिला बदर है जो गांव में दबंगई कर रहा है। जिसने घटना को अंजाम दिया ।
अमन मौर्या कही किसी काम से जा रहा था तभी रास्ते में विक्रम सिंह और पिंकू सिंह मिलकर अमन मौर्या की पिटाई कर दी ।
ठाकुरों का आतंक से कांपता है गांव पहली बार कोई दलित बना प्रधान
ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार हुआ है कि जब कोई दलित प्रधान बना है आज से पहले ठाकुरों का दबदबा इतना था कि आए दिन किसी से भी जबरदस्ती काम कराना किसी को पीट देना या राह चलते किसी की बहन बेटी को छेड़ देना उनके लिए आम बात है ।