करीब 7 माह बाद लॉकडाउन खत्म होने के दौरान आयोजित संपूर्ण समाधान तहसील दिवस अधिकारियों की लापरवाही की भेंट चढ़ गई। एक तरफ उच्चाधिकारी संपूर्ण समाधान तहसील दिवस में आने वाले फरियादियों की फरियाद सुन रहे थे। तो वहीं दूसरी तरफ विभिन्न विभागों से आए अधिकारी गहरी नींद में सोने एवं गेम खेलते नजर आए। तहसील दिवस के दौरान अधिकारियों के सोने एवं गेम खेलने का वीडियो वायरल होने पर अधिकारी भी हरकत में आ गए हैं। तहसील दिवस के दौरान सिंचाई विभाग के जेई भानु प्रताप खर्राटे मार कर सो रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ सिंचाई विभाग पूर्वा ब्रांच के जेई विनोद कुमार अपने मोबाइल में शतरंज गेम में गोटी बिछाते नजर आए। दोनों ही अधिकारियों का वीडियो वायरल हो गया है। जब दोनों ही अधिकारियों से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो दोनों ही अधिकारी कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। तहसील दिवस में अध्यक्षता कर रहे एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रेम प्रकाश उपाध्याय से मामले को अवगत कराया गया तो उन्होंने बताया कि दिवस के दौरान अधिकारियों के गेम खेलने एवं सोने की जानकारी नहीं मामले की जांच करवाकर दोषी पाए जाने पर कार्यवाही अवश्य की जाएगी साथ ही उन्होंने बताया कि तहसील दिवस में सख्त हिदायत दी गई है कि कोई भी अधिकारी लापरवाही से कार्य न करें ।