रायबरेली:गंगा एक्सप्रेस वे एवं जनता दर्शन के मामलो में तहसील प्रसासन तत्परता से कर रहा है कार्य




लालगंज रायबरेली।लालगंज तहसील प्रसासन सरकार की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का भरसक प्रयास कर रहा है।खासतौर से जनता दर्सन और गंगा एक्सप्रेस वे के मामले मे एसडीएम विजय कुमार और तहसीलदार ज्ञान प्रताप हर सम्भव प्रयास कर रहे है।एसडीएम विजय कुमार ने बताया कि अब तक भूमि अधिग्रहण के मामले मे गंगा एक्सप्रेस वे के लिये 90 प्रतिसत भूमि का बैनामा हो चुका है।92 प्रतिसत किसानों की भूमि का भुगतान भी किया जा चुका है।करीब 124 करोड रूपये का भुुगतान किसानों को कर दिया गया है।पट्टा पत्रावलियों से सम्बंधित कुछ कार्य रूके है,जिनका निस्तारण भी दो तीन दिनों के अन्दर कर दिया जायेगा।पुराने अभिलेखों से मिलान कराके शेष किसानो का भी भुगतान शीघ्र से शीघ्र निपटा दिया जायेगा।वहीं परि सम्पत्तियों के मूल्यांकन के बाद वो पैसा भी किसानों को जल्द से जल्द देने का प्रयास किया जायेगा।इसके अलावा जनता दर्सन मे आ रहे फरियादियों की सिकायतो का निस्तारण भी एसडीएम और तहसीलदार के द्वारा गुणवत्तापूर्वक किया जा रहा है।गौरतलब है कि गंगा एक्सप्रेस वे और जनता दर्सन प्रदेस सरकार की प्राथमिकताओं मे से है।जिनकी मानिटरिंग भी आये दिन होती रहती है।