रायबरेली: पुरानी पेंशन के लिए शिक्षकों ने भरी हुंकार

उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ के यशस्वी प्रदेशीय अध्यक्ष दिनेश शर्मा के आह्वान पर प्रदेशभर के समस्त विकास खंडों में 21 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया इसी क्रम में डलमऊ विकासखंड बीआरसी परिसर में ब्लॉक अध्यक्ष यादवेंद्र प्रताप सिंह मंत्री कीर्तिमनोहर शुक्ला संरक्षक सत्येश सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेश सिंह अटेवा संयोजक प्रकाश चंद यादव कोषाध्यक्ष अभिषेक मिश्र, उपाध्यक्ष अनिल सिंह संगठन मंत्री अनुज त्रिवेदी ,महिला उपाध्यक्ष रचना एवं संगठन मंत्री दिविषा सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाओं शिक्षामित्र अनुदेशको एवं भोजन माताओं ने धरना प्रदर्शन करते हुए शासन से पुरानी पेंशन बहाली एवं अन्य मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया इस अवसर पर जनपदीय पर्यवेक्षक ब्रजकिशोर चौधरी उपस्थित रहे अध्यक्ष यादवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा जब तक पुरानी पेंशन नहीं प्राप्त हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा सभी शिक्षक नेताओं ने एनपीएस का जोरदार विरोध किया और कहा यह शिक्षकों कर्मचारियों के साथ धोखा है इसे सरकार को वापस करना पड़ेगा शिक्षक नेता वीरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा सभी मंत्री और विधायक तो पुरानी पेंशन ले रहे हैं और कर्मचारी जो 60 वर्ष तक नौकरी करता है उसका बुढ़ापा शेयर मार्केट के हवाले कर दिया गया है जो सरासर अन्याय है इस अवसर पर बोलते हुए आदर्श शिक्षक मनोज पांडे ने कहा शिक्षकों को जानबूझकर बदनाम करने की साजिश रची जा रही है और अच्छे शिक्षकों का मनोबल गिराया जा रहा है जिससे देश का भविष्य सवारने की जिन शिक्षकों के पास जिम्मेदारी है वह कुंठा एवं अवसाद से घिर रहे हैं डॉक्टर आनंदपाल सिंह ने बताया कि शिक्षण व्यवस्था पूरी तरह से मोबाइल केंद्रित हो गई है और तमाम प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों के मौलिक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कुठाराघात किया जा रहा है जिससे छात्र-छात्राओं मे संस्कार युक्त शिक्षा का अभाव होता चला जा रहा है सीमा श्रीवास्तव ने शासन की विभेद नीति पर दुख प्रकट किया तथा अपने शिक्षक समाज के उन नेताओं पर प्रश्नचिन्ह उठाया जो शिक्षकों की हक लड़ाई लड़ने वाले साथियों को हतोत्साहित करते हैं और स्वयं अधिकारियों की चाटुकारिता करते रहते हैं इन्हीं की वजह से आज शिक्षक बदनाम हो रहा है तथा शिक्षा की दुर्दशा हो रही है इस अवसर पर दीप्ति बाजपेई ,शोभा रानी, रितु यादव ,कीर्ति सिंह, रजनी सिंह ,मनमीत कौर ,अर्निका अग्रवाल ,मंगल कुमारी, अलका यादव, सत्यभान सिंह, गंगा प्रसाद ,संगठन मंत्री सर्वेश शुक्ला ,उपाध्यक्ष प्रमोद शुक्ला ,शैलेंद्र सिंह शशिकांत मिश्र ,शिवनाथ यादव , संयुक्त मंत्री बृजेश कुमार बाजपेई राजेंद्र कुमार शुक्ला ,इमरान अहमद, दुर्गेश मिश्र मीडिया प्रभारी ,अविनाश श्रीवास्तव मनोज कुमार ,अटेवा सह संयोजक सज्जन कुमार अनुदेशक संघ से रोहित शुक्ला आदि शिक्षक शिक्षिकाएं एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक के महामंत्री आचार्य कीर्ति मनोहर शुक्ला ने किया