रायबरेली:शिक्षकों की समस्याओं का हो शीघ्र निस्तारण-आशुतोष शुक्ल

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन में आज शिक्षकों से संपर्क कर उन्हें प्रांतीय नेतृत्व द्वारा जारी पत्र से उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बछरावां के अध्यक्ष आशुतोष शुक्ल द्वारा अवगत कराया गया कि आगामी 7 सितंबर को पूरे प्रदेश में शिक्षकों द्वारा अपने 21 सूत्रीय मांगों के समर्थन में सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर हैश टैग अभियान चलाया जाएगा।और इसी क्रम में 14 सितंबर 2021 को पूर्वान्ह 11:00 से अपराह्न 2:00 बजे तक संघ के ब्लाक की कार्यसमिति के नेतृत्व में अपने 21 सूत्रीय मांगों के समर्थन में ब्लॉक संसाधन केंद्र बछरावां पर धरना दिया जाएगा।

श्री शुक्ल ने बताया कि संगठन की प्रमुख 21 मांगों में पुरानी पेंशन की बहाली, कैशलेस चिकित्सा एसीपी उपार्जित अवकाश एवं द्वितीय शनिवार के अवकाश की मांग, प्रत्येक कक्षा पर अध्यापक, शिक्षकों का अंतर्जनपदीय स्थानांतरण, संविलियन विद्यालय निरस्तीकरण, 17140 – 18150 वेतन विसंगति दूर करना, परिवार नियोजन प्रोत्साहन भत्ता, सामूहिक बीमा की धनराशि 10 लाख करने की मांग, मृतक शिक्षकों के परिवार को ग्रेच्युटी भुगतान, मृतक शिक्षकों के आश्रितों को टीईटी से मुक्ति, शिक्षामित्र एवं अनुदेशक को स्थाई शिक्षक बनाने की मांग, आंगनबाड़ी और रसोईया के मानदेय में वृद्धि, मृतक शिक्षामित्र और अनुदेशक के पाल्यो को सरकारी नौकरी की प्रमुख मांगे हैं वर्तमान में सरकार अपने शिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं कर रही है इसीलिए कर्मचारियों को मजबूरी में धरना प्रदर्शन के रास्ते को अपनाया जा रहा है ।मंत्री उमेश कुमार ने शिक्षकों की शीघ्र अति शीघ्र पदोन्नति/चयन वेतनमान आदि विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु जिला कार्यकारिणी को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने शिक्षकों कर्मचारियों से आह्वान किया कि भविष्य में आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए शिक्षक समाज और कर्मचारी गण तैयार रहें।

शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लोकतंत्र शुक्ल ने बताया कि सरकार शिक्षकों और कर्मचारियों पर नित नए प्रयोग कर रही है जिस तरह से प्रयोग जारी है उस हिसाब से शिक्षकों और कर्मचारियों के कल्याण के लिए सरकार कोई भी कदम नहीं उठा रही है संगठन सरकार से अपने विभिन्न मांगों के प्रति आंदोलनरत है लेकिन अभी तक सरकार द्वारा शिक्षकों और कर्मचारियों के किसी मांग को नहीं माना गया है ना ही किसी समस्या का निस्तारण किया गया है। और समस्त शिक्षकों से आह्वान किया कि आगामी 7 सितंबर को टि्वटर हैश टैग महा अभियान में दिए गए हैश टैग को ट्वीट करके अपनी मांगों को सशक्त बनाए और 14 सितंबर को धरना प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा शिक्षक, शिक्षक मित्र, अनुदेशक, आंगनबाड़ी सभी लोग उपस्थित होकर सरकार को यह संदेश दे कि हम लोग अपने मांगों के बहाली के प्रति अडिग है।

सवांददाता: सर्वोदय मौर्य