डलमऊ /रायबरेली : डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के पास रेलवे अंडरपस पुल बनाने के लिए कार्यदाई संस्था के सुपरवाइजर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। सुपरवाइजर की मौत की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है।
डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के भीमगंज में रेलवे क्रॉसिंग के पास अंडरपास का निर्माण आर यू वी संस्था द्वारा कराया जा रहा है। इस संस्था में कार्यरत सुपरवाइजर के पद पर तैनात इलाहाबाद के निदौरी बरांवा थाना करछना निवासी प्रदीप कुमार 43 वर्ष पुत्र सुरेश कुमार पांडे बीती रात कोल्ड स्टोर के पास स्थित निर्माणाधीन अंडर पास पुल के पास अस्थाई रूप से निर्मित टीन सेट में सोने गए थे और प्रातकल होने पर तैनात चौकीदार द्वारा जगाने की कोशिश की गई लेकिन नहीं उठे जिस पर तैनात चौकीदार द्वारा संबंधित संस्था के कर्मचारियों को सूचना दी गई जिस पर संस्था के अकाउंटेंट जय प्रकाश सिंह द्वारा प्रदीप कुमार पांडे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर तैनात चिकित्सक संजीव कुमार राय द्वारा मृत घोषित कर दिया मौके पर मौजूद जयप्रकाश सिंह ने बताया कि तैनात चौकीदार रामनरायण द्वारा बताया गया कि रात में मृतक प्रदीप कुमार पांडे देसी शराब पीने के बाद सो गए थे मौत की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है लेकिन घटनास्थल पर देसी शराब की बोतल मिली है, वही सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी पंकज तिवारी कर्मचारी की मौत की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा और ना ही अभी तक किसी प्रकार की तहरीर दी गई है, घटना की सूचना परिजनों को दी गई है तहरीर मिलते ही कार्यवाही की जाएगी।