सलोन थाना प्रभारी निरीक्षक की मनमानी व लापरवाही के चलते प्रवेश पत्र लेने गई छात्रा का बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े किया अपहरण की घटना को अंजाम दिया है।और थाने की पुलिस हाथ पर हाथ रखकर ताकती रह गई है।वशूली बाज थाना प्रभारी की लापरवाही का नतीजा पीड़ित परिवार को भुगतना पड़ रहा है।यहाँ 13 जनवरी दिन सोमवार को रायबरेली सलोन थाना क्षेत्र में नकाबपोश बदमाशों द्वारा दिन दहाड़े डिग्री कालेज में प्रवेश पत्र लेने गई एम ए की छात्रा का बदमाशों ने अपहरण कर लिया है।घटना कि सूचना मिलते ही,क्षेत्र में हड़कंप मच गया।छात्रा के अपहरण से पुलिस के होश फाख्ता हो गए पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने नाकाबंदी कर नकाबपोश बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही है। वहीं युवती के परिजनों ने थाना में तहरीर देकर कार्यवाही कि गुहार लगा रहे है दरअसल पूरी घटना जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र स्थित सर्वोदय पीजी कालेज के सामने दोपहर के समय कि है। जहां छात्रों कि शुरु परीक्षा का प्रवेश पत्र लेने गई छात्रा को दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने दबोचकर बाइक में बैठा कर फरार हो गए अपहृत हुई छात्रा सलोन कोतवाली क्षेत्र के औना सदरा कि बताई जा रही है। फिलहाल सलोन पुलिस मामले को दबाने में जुटी हुई है।