महराजगंज रायबरेली
महाराजगंज क्षेत्र के कुशमहुरा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब सीवर टैंक में आवारा सांड गिर गया। आपको बताते चलें । ग्रामीणों के मुताबिक
शनिवार सुबह 8:30 बजे कुशमहुरा में रामनिवास मौर्या पुत्र स्वर्गीय प्रहलाद मौर्य । के घर के पीछे बने लैट्रिंग के सेफ्टी टैंक में एक आवारा सांड गिर गया जिस को बचाने के लिए ग्रामीणों ने लाख प्रयास किया सफलता नहीं मिली अमरजीत मौर्य पुत्र रामनिवास मौर्या ने डायल 112 पर फोन किया। वही डायल 112 वाहन संख्या यूपी .32. DG .3285. पर तैनात चालक परमानंद बाजपेई और आरक्षी सिपाही अमित कुमार वर्मा के अथक प्रयासों से व ग्रामीणों की मदद से ढाई 3 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद नगर पंचायत द्वारा जेसीबी मंगा कर गड्ढा खोदकर सकुशल सांड को निकाला गया। वही जब रेस्क्यू के बाद गांव के ही रहने वाले बाबू खान से बात की गई तो बताया की पत्रकार अनुराग मिश्र व गांव के सभी लोगो के अथक प्रयास के कारण ही आवारा सांड की जान बचाई जा सकी |