लालगंज रायबरेली।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान मे लालगंज खंड ऐहार मंडल के बालहेमउ में स्थित स्थित बघेल कांप्लेक्स में मे गुरू दक्षिणा उत्सव मनाया गया।इस अवसर पर स्वयंसेवको ने परम पवित्र भगवत ध्वज पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।कार्यक्रम मे बोलते हुये आरएसएस के सह संघ चालक लक्ष्मी शंकर तिवारी ने कहा कि राष्ट्र और समाज जीवन मे गुरू दक्षिणा कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण उत्सव है।हिन्दू समाज मे गुरू को परमात्मा से बढकर माना गया है।आरएसएस भी प्राचीन संस्कृति को मानते हुये गुरू पूर्णिमा के दिन भगवत ध्वज का पूजन करता है।श्री तिवारी ने कहा कि संघ ने भगवत ध्वज को ही गुरू माना है।उसी ध्वज के तले शाखाओं के माध्यम से समाज निर्माण का कार्य संघ कर रहा है। हिन्दुओ को अपने धर्म के विषय मे जागरूक रहना चाहिये।तभी आगे आने वाली पीढी के संस्कार ठीक रहेंगे।हिन्दुओ को चोटी और जनेउ धारण करना चाहिये।उन्होने धर्मांतरण के बावत भी लोगों को सचेत किया है।इस अवसर पर न्याय पंचायत लोदीपुर उतरवा के पालक हनुमान सिंह राज किशोर सिंह बघेल आदर्श सिंह बघेल विजय सिंह अतुल कुमार सिंह अजय पांडे शैलेंद्र कुशवाहा पिंटू पान भंडार शुक्ला सुनील सत्यम गुरु दक्षिणा के कार्यक्रम में आदि लोग उपस्थित रहे।
सवांददाता: सर्वोदय मौर्य