रायबरेली: भाजपा सरकार के खिलाफ सपाइयों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

लालगंज रायबरेली।समाजवादी पार्टी ने जिला पंचायत व ब्लाक प्रमुखों के चुनावों मे धांधली का आरोप लगाया है।पूर्व विधायक पंजाबी सिंह,चेयरमैन रामबाबू गुप्ता,सपा महासचिव,जेपी यादव की अगुवाई मे सपाइयों ने चुनावों मे धांधली व अन्य 14 मांगों के बाबत एक ज्ञापन एसडीएम लालगंज को सौंपा है।एसडीएम महामहीम राष्ट्रपति को सम्बोधित है।ज्ञापन मुख्य रूप से एमएसपी,गन्ना मूल्य भुगतान,कृषि कानून को हटाने,महंगाई पर रोक व कानून व्यवस्था को दुरूस्त किये जाने की मांग की गयी है।नौजवानों को रोजगार व महिला अपराध पर रोक लगाने की बात कही गयी है।सपा कार्यकर्ताओ के ऊपर फर्जी मुकदमों को बन्द करने सहित उत्पीडन पर रोक लगाने की गुहार लगायी गयी है।इसके अलावा अन्य कई मांगे शामिल है।इसके पूर्व सपाई तुलसी गेस्ट हाउस मे एकत्रित हुये जहां से भाजपा सरकार विरोधी नारे लगाते हुये पैदल मार्च कर लालगंज तहसील पहुंचे वहां एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर वापस हो लिये।इस प्रदर्सन मे अनूप तिवारी,घनष्याम यादव वकील,हरिओम यादव,आषीष यादव,देवेस यादव,योगेस यादव,लारेंस यादव,सुबराती चचा,अल्ताफ अहमद,लक्ष्मीषंकर यादव,अमित यादव आदि लोग मौजूद रहे।