रायबरेली : 16 करोड़ खर्च किये फिर भी स्थित ऐसी की तैसी

डलमऊ /रायबरेली: डलमऊ नगर पंचायत के अंतर्गत डलमऊ किनारे बने गंगा घाटों को सजाने व सवारने के लिए 16 करोड़ खर्च कर दिए गए विगत 3 वर्ष पूर्व नमामि गंगे योजना से डलमऊ के 5 घाटों को सजाया गया महिलाओं को वस्त्र बदलने के लिए वस्त्र परिवर्तन घर बनाए गए शौचालयों का निर्माण कराया गया जिसमें लाखों रुपए खर्च हुए जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत मिलेगी लेकिन आज की स्थिति बद से बदतर है। शौचालय व वस्त्र परिवर्तन घर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है उपयोग करना तो दूर उनके नजदीक भी कोई नहीं जा सकता साफ सफाई के नाम पर कोई ध्यान नहीं दे रहा जिस से गंगा स्नान के किनारे आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है संकट मोचन घाट पर बने हुए शौचालय व वस्त्र परिवर्तन में गंदगी फैली हुई है डलमऊ के वीआईपी घाट पर बना शौचालय बदहाल पड़ा हुआ है सडक घाट वीआईपी घाट पथवारी घाट पर पावर डैम का अंबार लगा हुआ है करोड़ों रुपए खर्च हो गए लेकिन घाटों की सूरत नहीं बदली नमामि गंगे से शासन की मंशा रही है कि धातु का सौंदर्यीकरण होगा लोग सब जल में आराम से स्नान करें लेकिन घाटों के किनारे पावर डैम से लोगों को निजात नहीं मिल रहे जगह जगह पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे कर्मचारी खानापूर्ति कर रहे हैं इस बारे में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत डलमऊ अमित कुमार सिंह से बात करने का प्रयास किया गया तो फोन रिसीव नहीं हुआ ।