डलमऊ रायबरेली – डलमऊ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पात्रों को लाभ दिए जाने की शिकायतें लगातार मिल रहे थे लेकिन सोमवार को एक चौकानेवाले शिकायत सामने आई जिसमें उच्च अधिकारियों की बड़ी लापरवाही देखने को मिली जहां पर एक और पात्र
गरीब सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए दर-दर भटक रहे हैं वहीं पर अपात्र लोग सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर मलाई काट रहे कार्यवाही करने के बजाय मामले की टालमटोल में लगे हुए हैं मामला विकासखंड डलमऊ की ग्राम पंचायत कंधरपुर के सराय लखनी का है जहां पर एक अपात्र को पीएम आवास दे दिया गया यही नहीं पीएम आवास की लागत के कई गुना लागत से लाभार्थी द्वारा मकान बनवाया गया घर पर सरकारी नौकरी होने के बावजूद लगातार अंत्योदय राशन कार्ड का लाभ ले रहा है गांव निवासी वासुदेव ने उपजिलाधिकारी डलमऊ विजय कुमार को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनके गांव के ही रामकृष्ण पुत्र मेडी लाल जिनके दो लड़के सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं बावजूद इसके उनको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया जो लाभार्थी के द्वारा कई लाख कीमत से बनाया गया है यही नहीं राम कृष्ण की पत्नी राम लली के नाम से अंत्योदय राशन कार्ड भी विगत कई वर्षों से बना हुआ है जिस पर लाभार्थी द्वारा लगातार सरकारी राशन भी लिया जा रहा है यही नहीं सरकारी इंडिया मार्का हैंडपंप जो सार्वजनिक रूप से लोगों को पानी पीने की सुविधा के लिए होता है उसको भी अपने कब्जे में लेकर विद्युत मोटर डाल रखी है जिससे लोग पानी भरने से भी कतरा रहे हैं शिकायतकर्ता ने बताया कि उक्त व्यक्ति के द्वारा एक नहीं कई सरकारी योजनाओं का लाभ अपात्र होते हुए लिया जा रहा है लगातार कई वर्षों से अंतोदय राशन कार्ड का लाभ ले रहा है वहीं पर गांव में अत्यंत गरीब परिवार हैं जिनका राशन कार्ड नहीं बना हुआ है इस संबंध में उपजिलाधिकारी डलमऊ विजय कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है