रायबरेली: कहीं पर नवयुवतिया कहीं पर नई नवेली बहू है तो कहीं पर वृद्ध महिलाएं संभालेगी प्रधानी की कमान


डलमऊ रायबरेली – डलमऊ तहसील क्षेत्र में इस बार पंचायत चुनाव में मतदाताओं ने युवाओं पर ज्यादा भरोसा जताया कहीं पर नव युवतियों तो कहीं पर नई नवेली बहूए संभालेगी प्रधानी की कमान तो कहीं पर पुरानी परंपरा के आधार पर पहुंची प्रधानी पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद विकासखंड डलमऊ के नतीजे साफ हो गए हैं एक ओर जहां ग्राम पंचायत रौसी से सबसे कम उम्र की शमीम बानो ने गांव की प्रधानी अपने नाम की है शमीम बानो ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ब्रज कुमारी को 25 वोटों से शिकस्त दे दी स्नातक फाइनल वर्ष की पढ़ाई कर रही शमीम बानो गांव को साथ ले कर विकास करेंगी शमीम बानो के पिताजी गांव में सिलाई की एक दुकान चलाते हैं पेसे से दर्जी हैं। ग्राम
पंचायत नरहरपुर में एक प्राइवेट अध्यापक की बेटी शिवानी ने ग्राम प्रधान पद का चुनाव जीतकर सबको चौंका दिया स्नातक तक की पढ़ाई कर चुकी शिवानी का कहना है कि इस बार पंचायत चुनाव में जब ग्राम प्रधान की सीट अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित हुई तो उनके मन में यह प्रेरणा जगी कि क्यों ना प्रधान का चुनाव लड़ कर गांव का विकास किया जाए यही जज्बा लेकर जब वह लोगों के बीच पहुंची तो उसकी होनहार प्रतिभा को देखकर लोगों ने उसका भरपूर समर्थन किया। ग्राम पंचायत डलमऊ में लोगों ने पूर्व प्रधान बलवंत यादव की पत्नी सीता यादव पर भरोसा जताया जो इसके पूर्व भी एक बार प्रधान रह चुकी है लगभग 60 वर्ष की हो चुकी सीता एक बार फिर डलमऊ का विकास करेंगी। ग्राम पंचायत छज्जूपुर से मजदूरी करके अपना जीवन यापन करने वाले ज्ञानवती ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 175 मतों से पराजित करके प्रधानी पर कब्जा जमा लिया परिवार की माली हालत ठीक नहीं है किसी तरीके से मजदूरी करके ज्ञानवती के पति लाल बहादुर परिवार का जीवन यापन करते है लेकिन अब उनके कंधों पर गांव की विकास की जिम्मेदारी आ गई है।सेदूरामऊ में चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिली वहां से प्रधान पद के लिए निर्वाचित अरविंद कुमार ने 2 मतों से जीत हासिल करके सीट पर कब्जा जमाया।