रायबरेली : बिना नम्बर प्लेट के डंफरो से ढोया जा रहा है मिट्टी

ऊंचाहार-रायबरेली-निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे और राजमार्ग के चौड़ीकरण में मिट्टी के खनन में नियमों को ताक पर रख दिया गया है । मिट्टी खनन करके ढोने वाले वाहन भी नियमों को धता बताकर बिना नंबर प्लेट के सड़क पर दौड़ रहे है। मिट्टी खनन ढोने वाले डम्पर-हाइवा मनमानी पर उतारू हो जाते हैं। बेलगाम गति से दौडऩे वाले इन वाहनों में नंबर प्लेट ही नहीं रहती है, जिससे इसकी पहचान हो सके। यातायात का नियम तोडऩे वाले ये चालक पुलिस के सामने से बेखौफ वाहन निकाल रहे हैं और पुलिस तमाशा देखती रहती है। उधर, यह भी बताया जा रहा है कि जल्दबाजी और सूनेपन में तेज गति से चलाने वाले इन वाहन चालकों से दुर्घटना होने पर ये घटनास्थल से भाग जाते हैं और नंबर नहीं होने से इनकी पहचान नहीं हो पाती है। इन वाहनों की हकीकत यह है कि इसमें नंबर प्लेट ही नहीं रहती है। वाहन के किसी भी भाग में नंबर तक नहीं लिखा रहता है। दिखाने के लिए नंबर प्लेट लगी रहती है जिस पर मिट्टी आदि लगी रहती है। वाहनों के आगे भी नंबर प्लेट की यही स्थिति रहती है। इन वाहनों में नंबर प्लेट टूटी हुई रहती है या फिर उसमें रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा ही नहीं रहता है। एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि परिवहन विभाग के अधिकारियों को ऐसे वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु निर्देशित किया जाएगा और इनकी सघन चेकिंग की जाएगी ।

Leave a Comment