रायबरेली:बियर शॉप की दुकान पर सोशल डिस्टेंस की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां

डलमऊ,रायबरेली: जिला आबकारी अधिकारी और पुलिस की कृपा आप पर हो तो आप शासन के आदेश की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाकर अपनी जेब भर सकते है इस शर्त के साथ कि उसमें उक्त विभागों का हिस्सा भी लगना चाहिए तभी तो शासन के आदेश की धज्जियां व मूल्य से अधिक दाम पर बेंची जा रही शराब पर कोई कार्यवाही करने की जहमत नही उठाते मामला मुराई बाग पुलिस चौकी के बगल स्थिति बीयर शॉप की सरकारी दुकान से सात बजे के बाद नियमों की धज्जियाँ उड़ाते हुए मूल्य से कहीं अधिक दामों पर बीयर की बिक्री की जा रही है चौकी के बगल की दुकान से शराब बिना पुलिस के मिलिभगत से बेंची जाए इसकी संभावना कम ही प्रतीत होती है कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच उत्तर प्रदेश में अभी लॉकडाउन पूरी तरह ख़त्म नहीं हुआ है. लेकिन इस पाबंदी के बीच नगर में शराब की दुकानों को खोलने का निर्देश दिया गया है सभी शराब और बीयर की दुकानें खोलने के लिए शासन द्वारा दिशा निर्देश जारी किया गया है.आदेश के अनुसार, जिले में सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक शराब, बीयर की दुकानें खुलेंगी पर मुराई बाग़ स्थिति बीयर शॉप के सेल्समैन को किसी सरकारी आदेश से कोई फ़र्क नही पड़ता और बेहिचक सात बजे के बाद ऊंची कीमत पर बीयर की बिक्री की जा रही है लॉक डाउन का उल्लंघन व शासन के आदेश की धज्जियां उड़ाने में जिला आबकारी अधिकारी सहित स्थानीय पुलिस प्रशासन की कृपा भी बीयर शॉप के सेल्समैन पर बनी हुई होने के कारण उसे किसी बात का खौफ भी नही है इस प्रकरण पर जिला आबकारी अधिकारी ने बेहद सधे अंदाज से बेफिक्री से कहते है कि नियम तो सात बजे का है दुकानदार द्वारा बिक्री तो नही किया जाना चाहिए बाकी मैं दिखवाता हूँ l