ऊंचाहार। क्षेत्र के नेवादा बाबूगंज गांव निवासी अधेड़ व्यक्ति मंगलवार को यूको बैंक से पैसे निकालने गया था। पैसे लेने के बाद जैसे ही बैंक से बाहर आया कि दो व्यक्तियों के द्वारा टप्पे बाजी का शिकार हो गया। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
मंगलवार को नेवादा गांव निवासी विजय बहादुर पटेल बाबूगंज बाजार स्थित यूको बैंक से पैसे निकालने गया था। बैंक से पचास हजार रुपए निकालने के बाद जैसे ही बैंक से बाहर निकला कि बाहर खड़े दो लोगों ने भाई के बीमारी का बहाना बनाते हुए अधेड़ को कागज की गड्डी थमाते हुए खाता नंबर देकर रुपए जमा करने की बात कही। और विजय बहादुर से पचास हजार रुपए की गड्डी लेकर चंपत हो गये। विजय बहादुर जब पैसे लेकर काउंटर पर जमा करने पहुंचा तो कैशियर ने रद्दी कागज के टुकड़े बताकर बैंक से भगा दिया। यह सुन उसके होश उड़ गए। उसने घर जाकर आपबीती परिजनों को बताई। देर शाम पीड़ित समेत परिजन कोतवाली पहुंचे और कार्यवाही की मांग की। कार्यवाहक कोतवाल रामराज कुशवाहा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है, जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।