रायबरेली : बहन ने की भाई की मौत का तीन लाख मे झोलाछाप डॉक्टर से की सौदा



रिश्ते को चरितार्थ करने वाला हैरतअंगेज मामला सामने आया है जहां भाई की मौत का जनाजा अभी ठंडा भी नहीं हुआ था! कि उसकी मौत का सौदा बहन ने पैसों के तराजू में तौल दिया! भाई की मौत पर फूट-फूट कर रोने वाली बहन इंसाफ की गुहार लग रही थी! पर ऐसा क्या हो गया कि बहन ने झोलाछाप डॉक्टर से ₹300000 लेकर समझौता कर लिया!

क्या था पूरा मामला

रायबरेली जनपद के महाराजगंज के थूलवासा चौकी के अंतर्गत पूरे देवी दीन मजरे गांव की रहने वाली नसरीन पत्नी सद्दाम का मृतक भाई हसनैन 3 महीने पहले ही मुंबई कमाने के लिए गया हुआ था! माता-पिता की मौत बचपन में हो जाने से पांचो भाइयों को उसकी बहन ने ही पाला! इसलिए वह अपनी बहन की मदद करने के लिए मुंबई कमाने चला गया! मुंबई में उसकी तबीयत खराब हो जाने पर उसके मालिक ने उसको घर जाने की सलाह दी हसनैन ट्रेन पड़कर घर आ गया सुबह 7:30 हसनैन के पेट में दर्द होने पर उसकी बहन नसरीन उसे थूलवासा चौराहे पर चर्चित झोलाछाप डॉक्टर बंगाली दवा खाना ले गई झोलाछाप डॉक्टर सुभाष कुमार ने हसनैन को आला लगाकर चेक किया और अपने बेटे कल्याण विश्वास से कहा की इसे इंजेक्शन और दवा दे दो झोलाछाप डॉक्टर के बेटे ने खाली पेट हसनैन को दो इंजेक्शन लगा दिए और दवा देकर घर जाने को कहा हसनैन जैसे ही घर पहुंचा बेहोश हो गया बहन को कुछ समझ में नहीं आया और आनन – फानन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची जिला अस्पताल पहुंचते ही हसनैन के मुंह और नाक से खून आ गया एमरजेंसी डॉक्टर अतुल पांडे ने मरिज हसनैन को चेक किया और उसे मृत घोषित कर दिया डॉक्टर ने बॉडी को मरचुरी में रखवा कर अगले दिन पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया पोस्टमार्टम होने के बाद बॉडी घर पहुंची तो गांव के लोगों का जन सैलाब उमड पड़ा जिसने भी झोलाछाप डॉक्टर की ईलाज से हुई मौत की वजह सुनी तो लोगो ने डॉक्टर और उसके लड़के को सजा मिलने की बात कही! बहन भाई की मौत का इंसाफ चीख – चीख कर मांगने लगी! 26 सितंबर को उसकी बहन नसरीन ने उप जिला मजिस्ट्रेट व महराजगंज थाने में झोलाछाप डॉक्टर सुभाष कुमार व बेटे कल्याण विश्वास के खिलाफ शिकायती पत्र दे दिया! और कठोर कार्रवाई की मांग की थूलवासा चौकी इंचार्ज Si सौरभ मालिक दोनों को महाराजगंज थाने ले गए थाने में ही झोलाछाप डॉक्टर अपने बेटे की भविष्य को लेकर नसरीन के घुटनों पर गिरकर माफी की भीख मांगने लगा और माफी के बदले में कुछ पैसे देने को ऑफर किया बीस हजार से शुरू हुआ पैसों का खेल अंत में बहन ने मृतक भाई के इंसाफ को दरकिनार कर बहन ने झोला छाप डॉक्टर के हाथों 3 लाख में अपना ईमान बेच दिया क्षेत्र में चर्चा यह भी है की यह रकम आरटीजीएस के द्वारा बहन को अदा की गई है! वही एक बार फिर मृतक को इंसाफ न मिलकर चंद पैसों के लालच में ईमान बिक गया और बंगाली दवाखाना चला रहे झोलाछाप डॉक्टर फिर से मरीजों को लूटने में लग गया!

रिपोर्ट मुनेशर यादव